
बीकानेर- एनएन आरएसवी में कार्यशाला, डॉ. गौरव बिस्सा ने बताए कॅरियर ऑप्शंस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्वयं को अनुशासित कर प्रिय न लगने वाले कार्यों को भी शिद्दत से करने से ही करियर का डेवलपमेंट हो सकता है। ये विचार मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा ने पवनपुरी स्थित एनएन आरएसवी स्कूल द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला करियर पाथ डिज़ाइन फ्यूचर बिलोंग्स टू यूश् कार्यशाला में व्यक्त कियेण् बिस्सा ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति हेतु सिर्फ स्वप्न देखना उचित नहीं अपितु लक्ष्य के पीछे शत प्रतिशत श्रम करना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि करियर निर्माण में अथक परिश्रमए एकाग्रता, प्रभावी सम्प्रेषणए विषय में रुचिए तथा जीवटता अति आवश्यक है। डॉ.् बिस्सा ने अत्याधुनिक करियर ऑपशंस की चर्चा करते हुए मैनेजमेंट, डिज़ास्टर मैनेजमेंटए सीएए रिमोट सेंसिंगए इंजीनियरिंगए सांख्यिकीए डिजाइनए विधिए सिविल सेवाए जर्नलिज्मए ज्योतिषए यूट्यूबरए ब्लॉगिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि में करियर्स को समझायाण् बिस्सा ने राहुल द्रविड़ए आइन्स्टीनए सीलू नायकए सेलीन डियोन आदि के उदाहरणों से संघर्ष को करियर का आवश्यक तत्व ठहराते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं में छिपे अद्भुत लक्षणों को प्रकट करने की दिशा में सोचना चाहियेण् डॉण् बिस्सा ने कार्यशाला में शामिल विद्यार्थियों और अभिभावकों के करियर संबंधी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए आरएसवी समूह की निदेशक निधि स्वामी ने नैतिकताए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और राष्ट्र के विकास को आरएसवी के तीन स्तंभों के रूप में परिभाषित किया और कहा कि करियर तभी सार्थक है जब राष्ट्र का हित संपादित होण् आरएसवी समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने स्कूल गतिविधियों की रिपोर्ट तथा भविष्य की योजनाओ की रूपरेखा पर प्रस्तुतीकरण दिया। आदित्य स्वामी स्कूल द्वारा संचालित उद्यमिता और करियर विकास केंद्र के विषय में विद्यार्थियों और अभिभावकों को बताया।
कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य ज्योति खत्री ने अतिथियों का स्वागत किया और आरएसवी द्वारा आयोजित समर कैम्प के विषय में पॉवर पॉइंट प्रस्तुतीकरण दिया। आरएन आरएसवी के प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया।


