बीकानेर/ सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर । सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई । इस घटना को लेकर चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया हुआ है । इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सुशील जोशी ने स्कार्पियो आरजे-07 यूए-1557 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 मार्च की दोपहर को साढ़े तीन बजे के आसपास हिमटसर की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए रानी जोशी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।