बीकानेर/ समझौता हुआ, भारी लापरवाही से जुड़े मामले की पुलिस जांच होगी या नहीं? - Khulasa Online बीकानेर/ समझौता हुआ, भारी लापरवाही से जुड़े मामले की पुलिस जांच होगी या नहीं? - Khulasa Online

बीकानेर/ समझौता हुआ, भारी लापरवाही से जुड़े मामले की पुलिस जांच होगी या नहीं?

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर की एक वूलन मिल में सेप्टिक टैंक साफ करते चार मजदूरों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों और मिल मालिक के बीच समझौते के बाद इस मामले में पुलिस कार्रवाई पर असर पड़ सकता है। हालांकि सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि पुलिस की जांच अपने स्तर पर जारी रहेगी। बीछवाल थाने में इस आशय का मामला दर्ज हो चुका है। गौररीशंकर बिहारीलाल बाल्मिकी ने सुराणा वूलन मिल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कराया है।

 

मृतकों के परिजनों को बारह-बारह लाख रुपए के मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। इसमें दस लाख रुपए मिल मालिक देंगे, जबकि शेष दो लाख रुपए सरकारी सहायता के रूप में दिए जाएंगे। इसके बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि इस भारी लापरवाही से जुड़े मामले की पुलिस जांच होगी या नहीं?

बीकानेर के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार दोपहर चार मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके बाद मृतकों के शव मोर्चरी में रखे गए थे। जहां पोस्टमार्टम के लिए परिजन राजी नहीं हुए। बड़ी संख्या में एकत्र बाल्मिकी समाज के लोगों ने पच्चीस लाख रुपए मुआवजे और एक एक सरकारी नौकरी की मांग रखी थी। सोमवार सुबह जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और समाज के लोगों ने वार्ता की। इस दौरान मिल मालिक की ओर से दस-दस लाख रुपए और सरकारी खजाने से दो-दो लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26