
बीकानेर- महिला की हत्या!, संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


















खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में नहर में मिला महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। शव की पहचान रूपकंवर राजपूत के रूप में हुई है। इस संबंध में सदर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। सदर थाने के थानाधिकारी ऋषिराज सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लूनकरणसर नहर में महिला का शव मिला था। वीडियो व फोटोज जब देखे तो परिजनों को ले जाकर शिनाख्त करवाई। परिजनों ने महिला को पहचाना। इसके बाद मृतका के परिजनों ने सदर पुलिस थाने में संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस प्रकरण की जांच सीओ सदर भोजराज कर रहे है। ज्ञात रहे कि कुछ समय पहले मृतका के परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |