
बीकानेर/ अलग रह रही महिला को पीटा, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अनबन के चलते अलग रह रही महिला के साथ मारपीट करने और तंग परेशान करने का मामला जेएनवीसी थाने में दर्ज हुआ है। इस आशय का आरोप लगाते हुए तिलकनगर निवासी परमेश्वरी देवी ने अपने पति शिवलाल,ससुरी,काकी ससुर व 3 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 मई की सुबह 8 बजे के आसपास की है। इस समबंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसकी अपने पति के साथ अनबन होने के चलते अलग रही थी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी 19 मई को सुबह के समय उसके घर पर आए। आरेापियों ने एकराय होकर उसके गाली गलौच की ओर अभद्र व्यवहार किया। प्रार्थिया ने बताया कि आरेापियों ने उसके बच्चों के साथ मारपीट की ओर जोर जबरदस्ती की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |