बीकानेर/ अंधड़ से अंजनी माता के मंदिर में हुआ नुकसान, गांव डूबे अंधेरे में - Khulasa Online बीकानेर/ अंधड़ से अंजनी माता के मंदिर में हुआ नुकसान, गांव डूबे अंधेरे में - Khulasa Online

बीकानेर/ अंधड़ से अंजनी माता के मंदिर में हुआ नुकसान, गांव डूबे अंधेरे में

श्रीडूंगरगढ़ । सोमवार को आए अंधड़ से गांव पूनरासर में स्थित अंजनी माता के मंदिर में काफी नुकसान हुआ है। बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि मंदिर में बने झरोखे के तीन शीशे चटक गए है और एक फ्रेम सहित जमीन पर आ गया। मंदिर सभागार के बाहर बने पार्क में लगा इलेक्ट्रॉनिक झूमर भी टूट गया है। यहां अंजनी माता मंदिर गौशाला का साइन बोर्ड भी जमीन पर आ गिरे। गुसाईंसर बड़ा की श्रीकृष्ण गौशाला में भी दो टिन शेड व दीवार गिर गई।

डेलवा डूबा अंधेरे में, गुसाईसर में छाया अंधेरा।
गांव गुसाईसर बड़ा के जीएसएस से डेलवा फीडर के 2 खंभे उखड़ गए व लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। सोमवार रात से डेलवां में अभी तक बिजली सुचारू नहीं हो पाई है। गुसाईसर बड़ा में भी शाम से ही ग्रामीण बिजली के कारण बेहाल है और यहां भी बिजली नहीं है। ग्रामीणों ने शीघ्र बिजली सुचारू करने की मांग की है वहीं विभाग के कर्मचारियों ने बताया की डेलवा लाइन को दुरस्त करने के प्रयास किए जा रहें है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26