बीकानेर को मिलेगा तीसरा अग्निशमन केन्द्र, इस जगह पर बनकर हुआ तैयार

बीकानेर को मिलेगा तीसरा अग्निशमन केन्द्र, इस जगह पर बनकर हुआ तैयार

बीकानेर. शहर को तीसरा अग्निशमन केन्द्र मिलेगा। शिववैली क्षेत्र स्थित इस अग्निशमन केन्द्र के संचालन को शुरू करने की तैयारी नगर निगम ने कर ली है। निगम आयुक्त ने इसके लिए आवश्यक फायरमैन और ड्राइवर सहित वाहन को तैनात करने की स्वीकृति दे दी है। उम्मीद है कि जल्द इस अग्निशमन केन्द्र का संचालन शुरू हो जाएगा। निगम इस केन्द्र को शुरू करने के दौरान एक दमकल वाहन यहां तैनात कर सकता है। जिला कलक्टर भी जल्द से जल्द इस केन्द्र को शुरू करने के आदेश दे चुके हैं। नगर निगम क्षेत्र में दो स्थानों पर अग्निशमन केन्द्रों का संचालन हो रहा है। इनमें एक मुरलीधर व्यास नगर और दूसरा बीछवाल क्षेत्र में है। तीसरे अग्निशमन केन्द्र का निर्माण नोखा रोड, शिववैली क्षेत्र में महीनों पहले हो चुका है। यहां दो दमकल वाहन खड़े करने की सुविधा है। एक कंट्रोल रूम सहित 6 कक्ष कार्यालय व स्टाफ रूम के लिए हैं। अण्डरग्राउंड पानी स्टोरेज की सुविधा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |