
बीकानेर : पत्नी का मंगलूसत्र गायब, पति पहुंचा जेएनवीसी थाने





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बस में चढ़ी पत्नी का अचानक से मंगलसूत्र गायब हो गया। जब महिला को मंगलसूत्र नहीं दिखा तो एकबारगी हक्का-बक्की रह गई। घटना के बाद तुरंत पति को फोन लगाया और सूचना दी। इसके बाद पति पत्नी जेएनवीसी थाने पहुंचे । पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामलेे की जांच एएसआई ओम सिंगड़ कर रहे हैं।
जेएनवीसी थाने से मिली जानकारी के अुनसार गुसांईसर के समीप इंडपालसर निवासी गिरधारी ने रिपोर्ट दी है कि आज उसकी पत्नी पीबीएम में दिखाने आई थी। बताया जा रहा है कि वह वापिस जाट छात्रावास के आगे से बस में चढ़ी, उसके बाद जयपुर रोड़ तक पहुंची तब उसके गले से मंगलसूत्र गायब था। बताया जा रहा है कि बस में चढऩे के बाद उसके साथ यह घटना हुई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



