मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे है डॉ. सिद्धार्थ, आप भी उठाइये फायदा - Khulasa Online मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे है डॉ. सिद्धार्थ, आप भी उठाइये फायदा - Khulasa Online

मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे है डॉ. सिद्धार्थ, आप भी उठाइये फायदा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रविवार को वरदान हॉस्पिटल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन करने जा रही है। एनआर असवाल चैरिटेबल संस्था के सौजन्य से आयोजित होने वाले शिविर का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। शिविर का उद्घाटन ब्रह्म गायत्री शक्तिपीठ के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज दाताश्री करेंगे। संस्था के सचिव डॉ सिद्धार्थ अग्रावाल ने बताया कि शिविर में फोर्टिस अस्पताल, बीकानेर के वरिष्ठ फीजिशियन डॉ वीके अग्रवाल शुगर, बीपी, थॉयराइड, ह्रदय रोग, श्वास, लीवर, किडनी, गठिया, लकवा, मिर्गी, माइग्रेन तथा मौसम संबंधिति रोगों की जांच करेंगे। वहीं पीबीएम अस्पताल के वरिष्ट सर्जन डॉ एम एल दवां, पित्त की पथरी, अपेंडिक्स, हर्निया, गांठ, कैंसर, बवासिर, मूत्र रोग व पेट की सभी प्रकार की सर्जरी रोगों की जांच कर उपचार व परामर्श देंगे।

सैल्वी अस्पताल अहमदाबाद के पूर्व हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अमित शर्मा अपनी सेवाये देंगे। तथा पीजीआई चंडीगढ़ से प्रशिक्षित डॉ निशाद अहमद बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। वरिष्ट मनोचिकित्सक डॉ सिद्धार्थ असवाल सिरदर्द, माहग्रेन, अवसाद, अनिद्रा, घबराहट, बैचेनी, मिर्गी, यौन रोग व विभिन्न तरह के नशे से ग्रसित रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श देंगे। वहीं शिविर में नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ अविरल असवाल ने विशेष मशीन से कानख् नाक व गले के विभिन्न रोगों की जांच के अंतर्गत कान के पर्दे में छेद, कान की हड्डी गलना, नाक में खून आनाख् आवाज का भारी होना, बहरापन, नाक की हड्डी व मांस का बढऩा आदि रोगियों की जांच करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26