
बीकानेर/ सुबह उठकर देखा तो उड़ गए होश, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रानी बाजार स्थित छींपों का मौहल्ले में एक चोर बाइक को चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इस चोरी की घटना पर जुगल किशोर पुत्र सुरजमल साध (रामावत) ने एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि 10 मार्च की रात को करीब 9 बजे के आसपास अपनी बाइक घर के आगे खड़ी की थी। जब सुबह देखा तो बाइक नहीं मिली। उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें एक युवक बाइक को चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिया। परिवादी ने बताया उसकी बाइक के नंबर आरजे 07 जेएस 5465 है जिसको रात के समय में कोई अज्ञात युवक चोरी कर ले गया।


