मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया सडक़ का लोकार्पण - Khulasa Online मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया सडक़ का लोकार्पण - Khulasa Online

मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया सडक़ का लोकार्पण

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर/ बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।  केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सडक़ का लोकार्पण किया । इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया । मंत्री अर्जुनराम मेघवाल विधायक सुमित गोदारा ने अण्डरब्रिज से एस बी आई बैंक तक नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन भी किया । जहां माननीय मंत्री महोदय को लूणकरणसर किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष नवरत्न मल अग्रवाल ने माला पहना कर सम्मानित किया वही विधायक जी को जयचन्द लाल जी भूरा द्वारा साफा पहनाकर समांन्न किया गया ,मंत्री अर्जुनराम जी के साथ पधारे बीकानेर महापौर प्रतिनिधि गुमानसिंह राजपुरोहित को प्रधान कानाराम गोदारा द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर मंत्री महोदय ने यूपी चुनाव के अनुभव साझा किए और प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतिगत जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताया।वहीँ लूणकरणसर क्षेत्र की समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया।वहीँ विधायक गोदारा ने पेयजल ,सड़क, स्वास्थ्य आदि जनजीवन से जुडे मुद्दों पर अपनी बात रखी और अपने प्रयासों से करवाए गए कार्यों के बारे मे बताया।विधायक के भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं के लिए वह निरन्तर विधानसभा में संघर्ष कर रहे हैं। कार्यक्रम को लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उपप्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश गोरीसरिया, राकेश तातेड , गजानंद पारीक जिलाउपाध्यक्ष हनुमान बेद, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजाराम धतरवाल, राजुदास, पस सदस्य आत्माराम कड़वासरा, गोपाल नाथ योगी,राहुल पारीक इत्यादि नेताओं ने संबोधित किया। वही इस प्रोग्राम से पहले लूणकरणसर मैं केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम जी का स्वागत किया गया और साथ में जन सुनवाई की गई।
जनसुनवाई में वार्ड नं 3में बसे लोगो को आवासीय पट्टे जारी करने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेघवाल,जिला उपाध्यक्ष फकीरचंद सोखल, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लिंबा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश नायक, महामंत्री पहलाद नाथ,कुम्हार महासभा के अध्यक्ष महावीर डाल, नरेंद्र सोखल,साहब नाथ योगी,बलवंत नाथ,वार्ड पंच ओम प्रकाश तावनिया,वार्ड पंच राजू राम नायक,प्रवीण शर्मा, सतीश बिश्नोई, गुलाब नाथ, चंदन सिंहखेरवाल, मोहन नाथ ,भंवर मेघवाल,भगवान राम प्रजापत विनोद लुहार,राम कुमार पारीक, राम कुमार घोड़ेला, रामेश्वर लाल, मालाराम राव,रामनाथ,सुखराम मेघवाल,लालचंद देव, पप्पू राम, सुखराम मेघवाल, लालचंद देव छोटू राम कुमार, शंकर स्वामी, बनवारी नाथ, ओम प्रकाश गौड़, इंद्राज, राजू मेघवाल ,शंकर मेघवाल, डूंगर राम लुहार, खेताराम स्वामी ,अमरचंद पारीक, लक्ष्मण दास,मदन गोस्वामी, अनमोल बिहारी, भंवरलाल भार्गव, बबलू बिहारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे  ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26