बीकानेर/ धरना दे रहे थे, पीछे लगी आग, दूर तक फैली, बड़े हादसे की आशंका

बीकानेर/ धरना दे रहे थे, पीछे लगी आग, दूर तक फैली, बड़े हादसे की आशंका

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ के सालासर की रोही में शनिवार को किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे और पीछे से उनके खेत की बाड़ आग में जलकर राख हो गई। 33 केवी लाइन के तारों के करंट से बाड़ में आग लगी, जो दूर तक फैल गई। क्षेत्र के किसानों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।

कस्बे के नेशनल हाईवे के पार बिजली विभाग के 33केवी के तारों के टकराने से एक काश्तकार के खेत में आग लगी। किसान सहीराम मलखट, नायक ने बताया कि दोपहर 2 बजे खेत के ऊपर से जा रही 33 केवी की बिजली लाइन आपस में टकरा गई। जिसके कारण खेत की 540 फुट बाड़ आग में स्वाहा हो गई। पास में पुण्दलसर-श्रीडूंगरगढ़ रेलवे अंडरपास के लिए किसानों द्वारा दिये जा रहे धरना प्रदर्शन के किसान उस वक्त रेलवे स्टेशन ज्ञापन देने गए थे । पीछे से लगी आग से किसान के खेत की बाड़ जल गई। कुछ युवकों ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |