
बीकानेर/ इनोवा कार में सवार दो तस्कर गिरफ्तार



खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध डोडा पोस्त सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनोवा कार से 31 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। नाल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इनोवा कार को रूकवाकर तलाशी ली तो उक्त गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा कुल वजन 31 किलो पाया जाने पर कब्जा में लिया। ड्राईवर माडूसिंह पुत्र सोहनसिंह मजबीसिख निवासी तखतमल पुलिस थ्ज्ञाना कालांवाली जिला सिरसा हरियाणा व साथी बलबीरसिंह पुत्र माडूसिंह मजबीसिख उम्र 21 वर्ष निवासी तखतमल पुलिस थाना कालांवाली जिला सिरसा को गिफ्तार किया गया।

