मौसम विभाग का येलो अलर्ट, बीकानेर में इस दिन हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का येलो अलर्ट, बीकानेर में इस दिन हो सकती है बारिश
बीकानेर। मौसम विभाग लगातार करवट बदल रहा है। मानसून राजस्थान से अलविदा हो गया है। अब तो मौसम परिवर्तन की वजह से बारिश हो रही है। कहीं कहीं लोकल मौसम परिवर्तन की वजह से बारिश हो रही है। पर मौसम विभाग का नया अपडेट है कि राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिस वजह से राजस्थान में दो दिन बारिश होगी। मौसम विभाग का अलर्ट है कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 21-22 अक्टूबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य के शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वैसे राज्यस्थान के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है। शाम से लेकर सुबह आठ बजे तक ठंड रहती है। ठंडी और तेज हवाओं से तापमान काफी गिर गया है।