
बीकानेर/ कई साल से नहीं दे रहा था एक पाई, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। अपनी पत्नी को भरण पोषण नहीं देने के मामले में कोर्ट ने पति के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया । इस मामले में कार्यवाही करते हुए हेड कांस्टेबल सेवाराम ने पति को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया।
थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के गांव सातलेरा निवासी पति 46 वर्षीय श्रवणराम पुत्र बुधाराम मेघवाल को कुर्की वारटं पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। सेवाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव से ही गिरफ्तार श्रवणराम का बाना निवासी अपनी पत्नी से दस वर्ष से अधिक समय से विवाद चल रहा है और उसी के तहत गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया व कोर्ट द्वारा उसकी जमानत मंजूर कर ली गई।


