
बीकानेर/ 25 बीघा जमीन पर अवैध खनन हुआ, जेसीबी के निशान मिले, 20 दिन बाद पटवारी ने दर्ज करवाया मुकदमा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। 25 बीघा जमीन पर अवैध खनन हुआ। जेसीबी के निशान मिलने पर 20 दिन बाद पटवारी ने बज्जू पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। घटना 11 टीडब्ल्यूएम नसूमा तंवरवाला में 1 मार्च से 16 मार्च के बीच की है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने 1 मार्च से 16 मार्च के बीच में मुरब्बा नंबर 124-31 में अवैध खनन किया।
प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने करीब 25 बीघा जमीन पर अवैध रूप से खनन किया है। खनन की जगह पर जेसीबी और ट्रैक्टर के निशान भी पड़े हुए है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
