
बीकानेर / वर्मा होंगे जिले के नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। राजकीय जिला चिकित्सालय बीकानेर में सीनियर नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत श्रवण कुमार वर्मा जिले के नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी बन गए हैं। खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद पर नियुक्ति दिए जाने के आदेशों की अनुपालना में आज श्रवण कुमार वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बीकानेर में कार्यग्रहण किया । श्रवण कुमार वर्मा के कार्यग्रहण करने के मोके पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मो. अबरार पंवार, संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा सहित विभाग के अधिकारियों ने उनको बधाई दी। साथ ही राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत,कर्मचारी महासंघ एकीकृत सहित अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया । नर्सेज एवम कर्मचारी संगठनों की ओर से कर्मचारी नेता आदराम चौधरी,महिपाल चौधरी, इदरीश अहमद,सुनील सेन,इंद्रपाल बेनीवाल,रामनिवास गोदारा,श्रवण विश्नोई,रमजान तंवर,सतीश नायक,रवि आचार्य,साजिद पडिहार,श्याम भाटी ,रविकांत मीणा महेश मेघवाल,जगतपाल,सुंदरलाल लूणा,संदीप बारहठ,जयप्रकाश विश्नोई विजयसिह सांखला,पंकज त्यागी,महेश रंगा ने उनके खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनने पर खुशी जाहिर की । जिले में अब तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यरत हो गए हैं।


