जस्टिस मिथल बने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस - Khulasa Online जस्टिस मिथल बने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस - Khulasa Online

जस्टिस मिथल बने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

जस्टिस पंकज मिथल राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बन गए हैं। शुक्रवार शाम 4 बजे से राजभवन जयपुर में हुए समारोह में उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने CJ पद की शपथ दिलाई। मिथल राजस्थान हाईकोर्ट के 40वें चीफ जस्टिस हैं। उन्होंने हिन्दी में पद की शपथ ग्रहण की। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जस्टिस मिथल को शपथ दिलवाने का आग्रह किया। जस्टिस पंकज मिथल 8 महीने इस पद रहेंगे।

जस्टिस पंकज मिथल से पहले जस्टिस एसएस शिंदे राजस्थान हाईकोर्ट के CJ थे। 1 अगस्त 2022 को शिंदे के रिटायरमेंट के बाद से ही एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव काम कर रहे थे। सितंबर 2022 के आखिरी सप्ताह में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) यूयू ललित की अध्यक्षता में हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में जस्टिस पंकज मिथल का ट्रांसफर जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट में करने की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्रीय लॉ मिनिस्ट्री ने 11 अक्टूबर को जस्टिस पंकज मिथल का तबादला राजस्थान हाईकोर्ट करने का आदेश निकाला।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26