
बीकानेर / वी॰डी॰ओ का धरना रहेगा जारी, सरकार की समस्त फ्लैगशिप योजनाएं शून्य






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जयपुर के प्रान्तीय आहवान पर वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन नया नहीं न्याय चाहिए के तहत पिछले 4 अगस्त से चल रहे आन्दोलन में महत्वपूर्ण पड़ाव मे समस्त जिला पंचायत समिति के बीकानेर व पूगल पंचायत समितियों के ग्राम विकास अधिकारीयों ने जिला कलैक्टर कार्यालय के सामने कर्मचारी मैदान पर धरना जारी रखा ।
विदित है कि राजस्थान के समस्त ग्राम विकास अधिकारी 4 अगस्त से दिनांक 11.12.2021 को माननीय मंत्री पंचायतीराज व विभाग के आला अधिकारीयों के साथ लिखित समझौता होने के बावजूद भी समझौता लागू नही किया जा रहा है। इस कारण ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग में रोष व्याप्त है इस कारण संगठन अनवरत आंदोलनरत है। इससे ग्राम स्तर पर समस्त प्रकार के कार्य ठप्प हो गये है तथा ऐसे में सरकार के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ग्रामीण ओलंपिक पर भी संकट मंडरा गया है। क्योंकि ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचो के सहयोग के बिना ग्रामीण आंलंपिक का आयोजन संफलतम संपादित किया जाना संभव प्रतीत नहीं होता। ग्राम विकास अधिकारी संघ में मानवता का जीवित उदाहरण पेश करते हुए लम्पी वायरस महामारी में सहयोग प्रदान करते हुए शेष सभी कार्यो का पूर्ण तया बहिष्कार किया हुआ है।
इस अवसर पर पंचायत समिति बीकानेर व पूगल सहित समस्त जिला कार्यकारिणी के ग्राम विकास अधिकारी ब्लैक कपडो पर धरना स्थल पर उपस्थिति रहे विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रामनिवास भादू ने बताया सरकार जानबूझकर जनता के कामों के लटका रही है क्यों कि ग्राम विकास अधिकारियों की जायज मांगों के मान लेने से सरकार को किसी प्रकार की हानी नहीं है। उपाध्यक्ष लक्ष्मण दान देपावत, महामंत्री सुभाष पोटलिया, प्रदेश प्रतिनिधि मनोज सुथार सहित समस्त जिला कार्यकारिणी धरना स्थल पर मौजूद रही। धरने पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कर जनहितैषी कार्य भी किया गया।


