शिक्षा विभाग में ट्रांसफ़र के बाद संशोधन का दौर, 100 से ज़्यादा लेक्चरर के स्कूल बदले - Khulasa Online शिक्षा विभाग में ट्रांसफ़र के बाद संशोधन का दौर, 100 से ज़्यादा लेक्चरर के स्कूल बदले - Khulasa Online

शिक्षा विभाग में ट्रांसफ़र के बाद संशोधन का दौर, 100 से ज़्यादा लेक्चरर के स्कूल बदले

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग में इस बार भी ट्रांसफर के बाद संशोधन का दौर चल रहा है। पिछले दिनों करीब दो हजार लेक्चरर के ट्रांसफर हो चुके हैं लेकिन रसूख के आधार पर इन तबादलों में फेरबदल किया जा रहा है। शिक्षा विभाग अब तक प्रिंसिपल और लेक्चरर के करीब दो सौ ट्रांसफर में बदलाव कर चुका है।

शुक्रवार को पिछली तारीखों में जारी दो अलग अलग लिस्ट में 75 लेक्चरर के स्थान फिर से बदल दिए गए हैं। जिन टीचर्स को पहले शहर से गांव भेजा गया था, उनमें कुछ को वापस शहर में पदस्थापन मिल गया है। इसी तरह कुछ लेक्चरर को फिर से उसी स्कूल में पदस्थापित कर दिया गया है, जहां वो पहले थे। इसी तरह प्रिंसिपल के ट्रांसफर में भी काफी संशोधन किए गए हैं। जिन प्रिंसिपल को शहर से बाहर लगाया गया था, उनमें कुछ फिर सुविधाजनक स्थान पाने में सफल हो गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26