
बीकानेर/ कार-बाइक की भिड़ंत में दो घायल





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । लूणकरणसर के हनुमान नगर के पास कालू रोड पर कार और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें 2 जने घायल हो गए। भारत माला रोड पर काम करने वाले कर्मचारी राजकुमार पुत्र सेवाराम निवासी हिसार दूसरा सुरेंद्र पुत्र सूरज भान निवासी हिसार दोनों बाइक पर सवार थे तो उधर सामने से आ रही कार Rj18cd7409 ने टक्कर मारी तो दोनों घायल होकर सड़क पर गिर गए। मौके पर हेड कांस्टेबल भीम सिंह और टाइगर फोर्स के तहसील अध्यक्ष राजू कायल राकेश मुंड पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह टाइगर फोर्स की एंबुलेंस में डालकर घायलों को लूणकरणसर सीएचसी में ले गए। जहां उनका इलाज करवाया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |