बीकानेर/ चौराहे पर आपस में भिड़े दो गुट, मौके पर पहुंची पुलिस, सात गिरफ्तार

बीकानेर/ चौराहे पर आपस में भिड़े दो गुट, मौके पर पहुंची पुलिस, सात गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अतिक्रमण के विवाद लगातार बढ़ रहें है और आज पुरानी रंजिश के मामले में दो गुट घुमचक्कर पर आमने सामने आपस में भीड़ गए। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि दोनों गुट के आपस में भिडऩे की सूचना पर एएसआई ईश्वरसिंह मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों के सात जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि जाखासर नया निवासी 32 वर्षीय भारूराम पुत्र प्रेमाराम जाट, 22 वर्षीय हेतराम पुत्र चमनलाल जाट, 65 वर्षीय समंदरराम पुत्र कालूराम जाट, 56 वर्षीय तेजकरण पुत्र लादूराम मेघवाल, 28 वर्षीय मुखराम पुत्र मांगीलाल जाट, 32 वर्षीय समुद्रराम पुत्र पुरखाराम जाट, कल्याणसर नया के 57 वर्षीय रामकरण पुत्र गणेशाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईश्वरसिंह इन सातों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने अस्पताल ले गए है व कल सुबह इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |