चैत्र नवरात्रि का पहला दिन कल, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि और मुहूर्त - Khulasa Online चैत्र नवरात्रि का पहला दिन कल, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि और मुहूर्त - Khulasa Online

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन कल, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि और मुहूर्त

चैत्र शुक्ल पक्ष प्रथमा से शुरू होती है और राम नवमी को इसका समापन होता है । कही कही जगह अस्टमी को ही समापन कर देते है। नवरात्रि मे मां भगवती के सभी नौ रूपो की उपासना की जाती है साथ ही इसमे धार्मिक अनुष्ठान भी बहुत होते है । जिससे माँ दुर्गा हर प्रकार से सुख समृधि करे । यू तो साल मे चार नवरात्रि आती है लेकिन शारदीय व चैत्र नवरात्रि का बहुत महत्व होता है। इस बार चैत्र नवरात्रि का त्यौहार 2 अप्रेल 2022 शनिवार से शुरू होगा जो 10 अप्रेल 2022 को समाप्त होगा । पंडित गिरधारी सुरा ( पुरोहित ) के अनुसार जानते है चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त कब और किस समय करे
चैत्र घट स्थापना शनिवार 2 अप्रेल 2022 को सुबह 8 बजकर 4 मिनट से सुबह 9 बजकर 2 मिनट तक
अभिजित मुहूर्त :- 12 बजकर 6 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक
लाभ अमृत चौघड़िये मे दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 3 मिनट से पहले भी कर सकते है !!

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन का शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2022 Shubh Muhurat)

घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06 बजकर 22 मिनट से 08 बजकर 31 मिनट तक
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 01, 2022 को सुबह 11 बजकर 53 मिनट से शुरू
प्रतिपदा तिथि समाप्त – अप्रैल 02, 2022 को सुबह 11 बजकर 58 मिनट समाप्त

हर प्रकार की मनोकामना पूर्ति के लिए इस बार करे ये विशेष उपाय
1. नवरात्रि के दौरान घर मे अखण्ड ज्योत करे जिससे आपके परिवार मे सुख शांति बनी रहेगी ।
2. यदि आपकी कोई भी मनोकामना पूरी नही हो रही हो बार बार अडचने आ रही हो तो भगवती को लाल चुनरी मे सुखे मेवे का भोग लगाए और बच्चों मे बांटे !
3. आर्थिक समस्या या कर्ज से परेशान हो तो माँ भगवती को दाडिम का भोग लगाए और पुष्पो से अर्चन करे ।
4.परिवार मे या व्यापार मे बार संकट आ रहा हो तो उसे दूर करने के लिए 9 साल तक की 9 कन्याओ का पूजन के साथ भोजन कराकर उन्हे वस्त्र व दक्षिणा भेंट करे ।
5.संतान प्राप्ति के लिए नवरात्रि मे मां भगवती को मीठा पान भोग लगाए और 11 घी का दीपक करे । साथ ही संतान प्राप्ति का मंत्र का जाप करे ।

पंडित गिरधारी सुरा ( पुरोहित )
9950215052

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26