
बीकानेर / अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 65 लाख की 900 पेटी शराब





खुलासा न्यूज, बीकानेर। गजनेर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 65 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व धरकपड़ अभियान के तहत डेह फांटे के पास एक ट्रक टैंकर को रोका और चालक से पुछताछ की। जिस पर चालक ने बताया कि इसमें शराब है और हरियाण से गुजरात जा रही है। जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर बाड़मेर निवासी प्रहलादराम को गिरफ्तार किया। ट्रक में विभिन्न तरह की शराब की करीब 900 पेटी शराब मिली। पुलिस ने चालक से पुछताछ की तो पता चला कि यह शराब जालौर के चितलवाना के गणतप विश्रोइ्र ने भरवायी है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |