PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग में बड़ा फैसला; 26 फ्लाइट्स भेजी जाएंगी - Khulasa Online PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग में बड़ा फैसला; 26 फ्लाइट्स भेजी जाएंगी - Khulasa Online

PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग में बड़ा फैसला; 26 फ्लाइट्स भेजी जाएंगी

रूस का यूक्रेन पर हमला लगातार 6वें दिन भी जारी है। इस बीच ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का मिशन भी जारी है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम हाई लेवल मीटिंग की। यूक्रेन मामले में यह दो दिनों में चौथी मीटिंग थी।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि पीएम ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए 3 दिनों में 26 फ्लाइट्स भेजने का फैसला किया है। भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा पोलैंड और स्लोवाक के एयरपोर्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

​​​​श्रृंगला ने बताया कि पीएम ने युक्रेन में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर दुख व्यक्त किया है। नवीन शेखरप्पा की बॉडी वापस लाने के लिए भारत यूक्रेन के लोकल अथॉरिटी के संपर्क में हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26