नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
।
खुलासा न्यूज ।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में नेशनल हाईवे पर गांव जोधासर के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और पुलिस को भी सूचित किया गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अकेला ही था। शव को श्रीडूंगरगढ़ के चिकित्सालय ले जाया गया और पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई
यह दुर्घटना जोधासर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर श्रीडूंगरगढ़ की ओर हुई। मृतक को सिर में गंभीर चोटें आईं, और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।