भर्ती परीक्षाओं में नक़ल रोकने के लिया अब अभ्यर्थियों को फेस और आई-राइज स्कैनिंग के बाद मिलेगी एंट्री, तैनात होगी स्पेशल-फोर्स
भर्ती परीक्षाओं में नक़ल रोकने के लिया अब अभ्यर्थियों को फेस और आई-राइज स्कैनिंग के बाद मिलेगी एंट्री, तैनात होगी स्पेशल-फोर्स
खुलासा न्यूज़। प्रदेश में भर्ती परीक्षा में नकल और धांधली रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अब भर्ती परीक्षा में और ज्यादा सख्ती की जाएगी। जिसके तहत कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा स्पेशल सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से चैकिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। वहीं डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस फेस स्केनिंग और आई – राइज स्कैन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फरवरी में आयोजित होने वाली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स रहेगी तैनात
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने बताया कि प्रदेश में भर्ती परीक्षा में धांधली और नकल रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों जहां बोर्ड ने अभ्यर्थियों के ड्रेस कोड में बदलाव किया था। वहीं अब परीक्षा केंद्रों में एंट्री नियमों में भी बदलाव किया है। जिसके तहत अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। यह राज्य पुलिस या होमगार्ड नहीं बल्कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हायर की गई स्पेशल एजेंसी से करवाई जाएगी। इसके साथ ही यह एजेंसी परीक्षा के दौरान भी अभ्यर्थियों की जांच करेंगे। ताकि किसी भी तरह की मेटल डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंच सके।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस, फेस और आई-राइज स्कैनिंग से मिलेगी एंट्री
आलोक राज ने बताया कि इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली हर भर्ती परीक्षा में अब अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस, फेस स्कैनिंग और आई-राइज स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। ताकि रिटन टेस्ट में अगर कोई डमी या फर्जी अभ्यर्थी भी हिस्सा लेता है। तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आसानी से उसे पकड़ा जा सकता है। इससे भर्ती परीक्षा में धांधली और नकल की प्रक्रिया को आसानी से रोक लिया जाएगा।
पल – पल की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाली हर भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी करवाई जाएगी। इसके साथ ही जहां अभ्यर्थी बैठकर परीक्षा देंगे उन सभी कमरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि परीक्षा के पल – पल का ऑनलाइन रिकॉर्ड मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फरवरी में आयोजित होने वाली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा से इस प्रक्रिया को पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में यह प्रक्रिया लागू रहेगी।