
बीकानेर: इस नेता को किया भाजपा से निष्कासित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की तीनों नगरपालिकाओं में अध्यक्ष का निर्वाचन को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामेबाजी चल रही है। जहां नोखा में सूचियों में हेराफेरी को लेकर विधायक बिहारी विश्नोई तिलमिलाएं हुए है। वहीं अब श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा से अध्यक्ष की कुर्सी खिचकती दिखाई दे रही है। हालांकि यह तो अध्यक्ष के परिणाम के बाद ही तय होगा। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में जिस तरह की उठापठक श्रीडूंगरगढ़ में चल रही है,उससे ऐसा लगने लगा है कि कही न कही प्रीति शर्मा भाजपा के लिये सिरदर्द बन गई है। ऐसे हालात में पल पल घटनाक्रम बदल रहा है। जहां कुछ घंटे पहले कांग्रेस और उसके समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम अध्यक्ष पद से वापस लेकर सभी को चौंका दिया। तो वहीं कुछ देर पहले भाजपा के अनुशासन समिति के प्रदेशाध्यक्ष ओंकार सिह लखावत ने वार्ड 6 की प्रीति शर्मा को समर्थन देने के लिए भाजपा नेता जुगलकिशोर तावणियां को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। लखावत ने जारी पत्र में कहा कि नगरपालिका चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरूध चुनाव लडऩे के प्रीति शर्मा को समर्थन देने पर ये निर्णय लिया गया है।


