
बीकानेर/ चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस मस्त, केईएम रोड पर बनाया निशाना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। ताजा मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है। जहां खिडक़ी तोडक़र दुकान में चोरी कर ले गए। इस आशय को लेकर कोटगेट थाने में पुरानी लाईन गंगाशहर निवासी जयसिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना केईएम रोड़ स्थित बच्चों के ड्रेस की दुकान की है। इस सम्बंध मेंं प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि बीती रात वह दुकान बंद करके चला गया था। सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि दुकान के अंदर गल्ले से पैसे और सामान कोई ले गया। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था और खिडक़ी टूटी हुई थी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


