दिल्ली में बना UP जीतने का प्लान: बड़े चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी - Khulasa Online दिल्ली में बना UP जीतने का प्लान: बड़े चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी - Khulasa Online

दिल्ली में बना UP जीतने का प्लान: बड़े चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में 11 अशोका रोड पर भाजपा की बड़ी बैठक हुई। बूथ अध्यक्षों की बैठक में भाजपा के दिग्गज चेहरों को क्षेत्रवार प्रभारी बनाने पर फैसला हुआ। गृहमंत्री अमित शाह को बृज क्षेत्र और पश्चिम का प्रभारी बनाया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवध और काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। क्षेत्र प्रभारी बूथ अध्यक्षों की निगरानी करेंगे।

दिल्ली में तकरीबन 3 घंटे तक चलने वाले भाजपा के मंथन में चुनावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। भाजपा में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिग्गज चेहरों को क्षेत्रवार प्रभारी बनाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि इसमें यूपी चुनाव रणनीति और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर बातचीत हुई। बैठक में भाजपा का पूरा फोकस ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ के फॉर्मूले पर रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26