Gold Silver

बीकानेर/ इन थानेदारों की निकलेगी लॉटरी, पुलिस महकमे में मची जबरदस्त हलचल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। होली के पन्द्रह दिन बाद बीकानेर जिला पुलिस के थानेदारों में होने जा रहा फेरबदल इस बार लॉटरी के जरिए होगा। इसे लेकर पुलिस महकमें में जबरदस्त हलचल सी मची हुई है। पता चला है कि होली के बाद 10 से अधिक थानेदरों को इधर-उार किया जाएगा।

चौंकाने वाली बात तो यह है कि थानेदारों को थाने आवंटन की लॉटरी इस बार डागा चौक में निकाली जाएगी। लॉटरी प्रक्रिया कमाई की रैटिंग के आधार पर तय की जाएगी।

होली रिपोर्टर के अनुसार होली के बाद रमेश सर्वटा, मनोज माचरा, मनोज शर्मा, सुभाष बिजारणिया, ईश्वरप्रसाद जांगिड़ सहित कई थानेदारों का फेरबदल किया जाना निश्चित है। यह कहना गलत होगा कि होली के बाद थानेदारों की लॉटरी निकलेगी और थानेदारों को इधर-उधर किया जाएगा। पुलिस महकमें के मुताबिक यह खबर होली की मजाक है।

होली स्पेशल : बुरा न मानो होली है

Join Whatsapp 26