
बीकानेर/ विमान का एक पुर्जा गिरने से मचा हड़कंप, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस







खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में विमान का एक पुर्जा गिरने की खबर सामने आयी है। जहां पर चक 12 पीबीएन के एक खेत में विमान का एक पुर्जा गिर गया। पुर्जा गिर जाने की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इस सम्बंध में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और थानाधिकारी इन्द्र कुमार वर्मा ने सूरतगढ़ के एयरफोर्स स्टेशन को इसकी सूचना दी है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग इसे विमान का फ्यूल टैंक बता रहे है।


