
बीकानेर- घर के आगे खड़े युवक के तोड़ दिए दांत, दी जान से मारने की धमकी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर के आगे खड़े व्यक्ति के दांत तोड़ देने और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रार्थी मांगीलाल निवासी भाटो का बास ने नन्दुराव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना हनुमान मंदिर के पास की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने घर के आगे खड़ा था। इसी दौरान आरोपी हनुमान मंदिर के पास आया और शराव के लिए पैस मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी आग बबूला हो गया। जिसके बाद आरोपी अपने घर से लाठी लेकर आया और प्रार्थी के सिर पर मारी। आरोपी ने इस दौरान प्रार्थी के लाठी से मारते हुए दांत तोड़ दिए और हाथ का मांस फाड़ दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।


