
बीकानेर- ठेकेदार ने कार्मिक की जान डाली खतरे में, दो कर्मचारी बेहोश, पीबीएम में कराया भर्ती



खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। गौरव पथ पर ड्रैनेज चैम्बर की सफाई करते हुए पालिका के दो कार्मिक चंदू पुत्र जयचंद, सन्नी पुत्र शंकरराम वाल्मीकि जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए। बेहोशी हालात में बीकानेर रेफेर किया गया है। मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुभाष जावाने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा कार्मिक की जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए थी।

