बीकानेर : पागल निकला शातिर, नंगे पांव घुसता था, अब पुलिस ने दबोचा

बीकानेर : पागल निकला शातिर, नंगे पांव घुसता था, अब पुलिस ने दबोचा

– गंगाशहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में हो रही नकबजनी की वारदातों के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्माा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा आरपीएस वृत्ताधिकारी सदर भोजराज सिंह के निर्देशन पर गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने आज बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस को नकबजनी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक आरोपी सलीम उर्फ बड़ा खान पुत्र अमीन खान ने करीबन एक दर्जन नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी ने जितेन्द्र रांका पुत्र स्व. किरणचंद रांका के तीन बंद घरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार की। साथ ही आरोपी से चोरी करने के उपकरण व सोने चांदी के जेवरात बरामद किये है।

वारदात का तरीका
आरोपी द्वारा दिन में गलियों में सुने व खाली मकानों की रैली करता व रात्रि के समय टैक्सी किराये कर गली के बाहर उतर कर पागल जैसा हुलिया बनाकर बिना चप्पल नग्गे पाव घरों में घुस कर ताले व खिड़की तोड़कर अन्दर प्रवेश कर चोरी कर सुबह 3-4 बजे वापिस घर से बाहर निकल जाता

पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी के विरूद्ध थाना हाजा पर व अन्य थाना में चोरी व नकबजनी के पूर्व में 7 प्रकरण दर्ज है।

इन पुलिसकर्मियों ने की मेहनत
सीआई सुभाष बिजारणिया, सउनि ईश्वरसिंह, हैड कानिस्टेबल रामकरण, कानि. प्रवीण, विनोद व बाबूलाल।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |