बीकानेर शहर के रांगड़ी चौक की घटना, शादी समारोह में लड़की से बदसलूकी - Khulasa Online बीकानेर शहर के रांगड़ी चौक की घटना, शादी समारोह में लड़की से बदसलूकी - Khulasa Online

बीकानेर शहर के रांगड़ी चौक की घटना, शादी समारोह में लड़की से बदसलूकी

– 10 रुपये सैकड़ा ब्याज पर रुपये बराबर देने के बाद भी घर में घुसकर बहन से की बदसुलकी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में कई ऐसे लोग है जो व्यक्ति की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसको रुपये की जरुरत पडऩे पर 10 से 20 रुपये सैकड़े तक का ब्याज पर रुपये दे देते है। इसके एवज में सोने के जेवरात व जमीन के कागज तक अपने पास गिरवी रखते है, इन सब का कोई लिखा पढ़ी नहीं होती है। अगर कोई व्यक्ति समय पर ब्याज नहीं दे पाता है तो उसको परेशान किया जाता है। लेकिन रांगड़ी चौक मे रहने वाले नितिन शर्मा पुत्र शिव शंकर शर्मा ने कोटगेट पुलिस में एक लिखित रिपोर्ट दी है उसमें बताया है कि मुझे घर की आवश्यकता के लिए रुपयों की जरुरत पड़ी तो मैने 1 वर्ष 6 माह पहले सोने के जेवरात सांगीलाल गहलोत निवासी गोगागेट के बाहर के पास गिरवी रखकर 1 लाख 50 हजार रुपये उधार लिये। उस समय सांगीलाल ने उधार ली गई रकम पर 2 रुपये प्रति सैकड़ा ब्याज देना तय हुआ। 2 माह बाद सांगीलाल ने कहा कि मेरे रुपये मुझे दे दो तो मैने कहा अभी मेरे पास रुपये नहीं हो सकते है तो सांगीलाल ने कहा कि आज से ब्याज 10 रुपये सैकड़ा लेगेगा।

मैने उसको कहा कि ये बहुत होता है लेकिन वह नहीं माना आखिर मैने उसको ब्याज देने स्वीकार कर लिया वो भी मै समय समय पर दे रहा हूं। लेकिन 27 जून को रात्रि 10 बजे सांगीलाल व दो तीन अन्य व्यक्ति शराब के नशे में मेरे घर पर आये जहां मेरी बहन की शादी की तैयारी चल रही थी। सांगीलाल ने परिवार वालों से मेरे बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बाहर है। तब सांगीलाल व दो तीन अन्य व्यक्तियों ने माता पिता व मेरी बहन के साथ बदसलूकी की और मौके से चले गये। जब मै घर पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली तो मै सांगीलाल के घर पर गया तो सांगीलाल ने लकड़ी ली और मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगा जब मैने शोर मचाया मैने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी लेकर भागने लगा तो उसने लकड़ी से एक बार फिर से मारी जिससे में जमीन पर गिर गया। मै अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गया। नितिन शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि सांगीलाल एक प्रभावी व्यक्ति है जो रुपये का प्रलोभन देकर मोटे ब्याज पर रुपये देता है तथा समय पर ब्याज नहीं देने पर उनके घर पर जाकर धमकाना व मारपीट करता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26