बीकानेर- वीडियो गेम की आड़ में चला रहे थे दूसरा खेल, पुलिस ने मारा छापा, देखें तस्वीरें.

बीकानेर- वीडियो गेम की आड़ में चला रहे थे दूसरा खेल, पुलिस ने मारा छापा, देखें तस्वीरें.

बीकानेर । आईजी जोस मोहन व एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के दिशा-निर्देश पर नयाशहर पुलिस ने ऑनलाइन जुआघर के रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने छापामारी करते हुए 12 व्यक्तियों को दबोचा और सात कैशीनों मशीनें भी जब्त की है। साथ ही पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 7500 रुपए भी जब्त किए। नयाशहर सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ व उपनिरीक्षक अनोपसिंह ने यह कार्यवाही रामपुरा बस्ती लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने सरकारी स्कूल के पास निर्मल देवड़ा की दुकान मोहित वीडियो गेम पर की ।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आये जुआरियों में अशोक पुत्र गोविन्द राम, मनिन्द्र सिंह पुत्र करतार सिंह, परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र मेजरसिंह, इकाम अली पुत्र शेर मोहमद, बीरबल पुत्र पेमाराम जाट, पूनमचंद पुत्र मोडाराम , कन्हैयालाल पुत्र किशनलाल कुम्हार, उमेदसिंह पुत्र भगवती सिंह चौहान, मोहम्मद कमर पुत्र मोहम्मद जफर, मोहम्मद साहीद पुत्र अजीज अहमद, अमीर खां पुत्र गनी मोहम्मद, सुनील पुत्र जेठमल भाटी है।
बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व ही नयाशहर पुलिस ने इसी जगह कार्यवाही कर कैशीनों मशीनें जप्त की थी। कैशीनों संचालक ने कोर्ट के जरिए थोड़े दिन पहले कैशीनों मशीनें छुड़वाई थी। इसके बाद से ही ऑनलाइन जुआघर चलाना शुरू कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |