Gold Silver

बीकानेर : घर में सो रही लड़की को उठा ले गए दरिदें फिर…

खुलासा न्यूज, नोखा । पुलिस थाना क्षेत्र नोखा में आधी रात को खोटा काम करने की नियत से घर में सो रही नाबालिग लड़की को उठा ले जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने आरोपी का पीछा किया तो वह लड़की को छोड़कर भाग गया। इस संबंध में लड़की के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में हाजिर होकर एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 26 जून की रात्रि में आर.के.पुरम नोखा निवासी हमीराराम पुत्र ओमप्रकाश उनके घर में घुस आया और सो रही नाबालिग लड़की को डरा-धमका कर खोटा काम करने की नियत से अपने साथ ले गया। लड़की के परिजनों ने भनक लगने पर आरोपी का पीछा किया तो आरोपी लड़की को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 450, 354, 509 व 7,8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई रमेश कुमार को सौंपी है।

Join Whatsapp 26