बीकानेर / गर्मी प्रचंड, आखातीज पर प्रचंड लू चलेगी, आम लोगों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी - Khulasa Online बीकानेर / गर्मी प्रचंड, आखातीज पर प्रचंड लू चलेगी, आम लोगों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी - Khulasa Online

बीकानेर / गर्मी प्रचंड, आखातीज पर प्रचंड लू चलेगी, आम लोगों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

– पारा 45 डिग्री पार, आम लोगों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस सीजन में तीसर बार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चका है। मौसम विभाग के अनुसार अक्षय तृतीया पर प्रचंड लू चलेगी।  9 अप्रैल को जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों के कुछ जिलों में 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी हवाएं भी चलेंगी। वहीं, दूसरी तरफ 29 अप्रैल को भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में ‘लू’ चलेगी।

आम लोगों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

  • हीट वेव के कारण बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग गर्मी का शिकार हो सकते हैं।
  • उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की सम्भावना बढ़ जाती है, जो लम्बे समय तक धूप में रहते हैं या हेवी वर्क करते हैं।
  • तेज हीट वेव के जिलों में फसलों और सब्जियों पर हीट स्ट्रैस होने की काफी सम्भावना है।
  • पालतू जानवरों, पक्षियों और जंगली जानवरों पर भी हीट वेव का असर हो सकता है।

गर्मी से बचाव के उपाय

  • गर्मी के जोखिम से बचें और जहां तक पॉसिबल हो ठंड़ी जगह पर रहें।
  • डिहाइड्रेशन या पानी की कमी होने से बचें। अच्छा मात्रा में पानी पीएं।
  • ओआरएस का घोल, लस्सी, नींबू पानी, छाछ वगैरह पी सकते हैं।
  • किसानों को सलाह है कि फसलों को हीट स्ट्रैस से बचाने के लिए रेगुलर तौर पर सुबह और शाम के समय खेतों में सिंचाई करें।
  • पशु-पक्षियों और जंगली जानवरों को हीट वेव से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26