Gold Silver

बीकानेर- ट्रेन से कटे युवक के भाई ने पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

बीकानेर. नाल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की लाश नाल रेलवे ट्रेक पर पड़ी मिली जिसको सभी ने टे्रन से कटकर आत्महत्या करार दी। इस मामले में मृतक के भाई ललित सिंह भाटी पुत्र प्रदीप सिंह ने बताया कि मेरा छोटा भाई प्रदीप सिंह का शव शनिवार को सुबह नाल के पास रेलवे ट्रेक के पास मिला। मेरे भाई को पिछले काफी दिनों से सोनू शेखावत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत व पीयूष, सोनू सिंह रंजिश रखते थे पहले भी इन लोगों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की जिसकी रिपोर्ट नयाशहर थाने में दर्ज है। मामले को लेकर राजीनामे का दबाब बना रहे थे तथा डरा धमका रहे थे और दुकान में घर के चक्कर लगा रहे थे। जिसके कारण भाई को हर समय डर लगता था कि यह लोगों मुझे जान से मार देंगे और इन्होंने जान से मार देने की धमकी भी दे रखी थी। इस कारण मुझे पूरा शक है कि सोनू शेखावत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पीयूष व सोनू सिंह व कमल डेलू ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी है या आरोपियों द्वारा भाई को धमकाने के कारण उसने डर के मारे आत्महत्या कर ली।

Join Whatsapp 26