
बीकानेर / ताला तोड़कर फ़रार होने वाले बालक को किया दस्तयाब, आरती आचार्य ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कल देर रात को मो सोहेल उर्फ चांद पुलिस को मिल गया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ किरण सिंह तंवर के आदेश से गुमशुदा बालक को नया शहर के जांच प्रभारी जगदीश ने किशोरगृह सुपुर्द कर दिया। बता दें कि आरती आचार्य ने गुमशुदगी की रिपोर्ट नया शहर पुलिस में दर्ज करवाई थी ।


