Gold Silver

बीकानेर : चौखूंटी क्षेत्र में खून से लथपथ पड़ी मिली युवक की लाश

पटरियों के पास पड़ा मिली युवक की लाश
खुलाया न्यूज़, बीकानेर। चौखूंटी क्षेत्र में ट्रेन की पटरियों के पास दे रात एक लावारिश हालात में मिली एक युवक की लाश। लाश की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर ने लाश को अपने कब्जे में लिया। मृतक युवक की शिनाख्त प्रताप बस्ती 20 वर्षीय गिरधारी राम भील पुत्र दरजाराम के रुप में  होने के बाद पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में भिजवा दिया। हालंकि आंशका जताई जा रही है थी कि गिरधारी राम की हत्या कर लाश को पटरियों पर फैंक दिया, मृतक के सिर में चोट लगी होने के कारण उसके सिर से खून बह रहा था। पुलिस ने इस संबंध में मृग दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने गिरधारी राम की मौत को लेकर किसी प्रकार आंशक नहीं जताई है ।

Join Whatsapp 26