बीकानेर / अभी तक नहीं हुई शव की शिनाख्त, आप भी करें मदद

बीकानेर / अभी तक नहीं हुई शव की शिनाख्त, आप भी करें मदद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थानान्तर्गत में मिले शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है । बताया जा रहा है कि मुक्ताप्रसाद के सेक्टर नं 11 स्थित बिजली विभाग के पीछे एक जने के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी रखवाया है। जानकारी मिली है कि यह व्यक्ति करीब 45 वर्ष का है। यह नाले में पड़ा मिला था। एक माह में यह तीसरे व्यक्ति का शव नाले में मिला है।

मृतक हुलिया :- अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 48-50 साल, बाल काले, शरीर सामान्य, हल्की मुँछ, ललाट के उपर के बाले उड़े हुए, बारिक चोकड़ीदार शर्ट, स्लेट पेंट, काली छपाकेदार अण्डरवियर पहनी हुई है जिसकी मृत्यु हो गई है व मृतक के वारीसान का पता नहीं चल पाया है अतः अपने-2 ईलाके मे वारिसान का पता करे व पता चलने पर पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर मोबाईल नम्बर 0151-2226128, 9530414122 पर अवगत कराने की कृपा करे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |