
बीकानेर- एक महीने तक नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दंतोर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए आरोपी को मनदीप पुत्र आजादसिंह निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि 3 मई को प्रार्थी ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय लडक़ी बिना कुछ बताए ही कही चली गयी है। जिसके बाद जांच के दौरान दस्तयाब लडक़ी ने बताया कि आरोपी मनदीप पिछले एक महिने तक उसके साथ बलात्कार करता रहा। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।


