गहलोत का सियासी क्वारैंटाइन:  टल सकता है मंत्रिमंडल विस्तार - Khulasa Online गहलोत का सियासी क्वारैंटाइन:  टल सकता है मंत्रिमंडल विस्तार - Khulasa Online

गहलोत का सियासी क्वारैंटाइन:  टल सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

कांग्रेस में सचिन पायलट खेमे और कुछ अपने विधायकों की नाराजगी के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिलहाल किसी भी नेता से आमने-सामने बैठकर न मुलाकात करेंगे और न बैठक करेंगे। गहलोत ने पोस्ट कोविड सावधानियों पर डॉक्टरों की सलाह का हवाला देते हुए अभी एक दो महीने तक व्यक्तिगत मुलाकात और बैठकों से इनकार कर दिया है। सचिन पायलट खेमे की नाराजगी के बीच मुख्यमंत्री के इस फैसले के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इसे मंत्रिमंडल विस्तार टालने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री की पब्लिक रिलेशन सेल के बयान में लिखा है कि कोविड संक्रमित होने के बाद से पोस्ट कोविड सावधानी को देखते हुए डॉक्टर्स की सलाह पर एहतियातन मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं हो पा रही हैं। सभी मीटिंग्स और बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंस या वीडियो कॉल से की जा रही हैं। डॉक्टर्स ने कहा है कि अभी एक-दो महीने और वीसी से ही मीटिंग्स करें। विभागों की बैठकें और रिव्यू मीटिंग्स भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही हैं। कोरोना को लेकर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रूप से मीटिंग्स की गई हैं, लगभग 15-16 माह में करीब 355 वीसी की जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री से कई विधायकों ने मिलने का वक्त मांग रखा है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके ही खेमे के कई विधायकों ने मिलने का समय मांग रखा है। बसपा से कांग्रेस में आने वाले विधायकों ने भी मिलने का वक्त मांगा है। इस बीच मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं करने के फैसले से सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

पिछले दिनों कई विधायकों से फेस टू फेस मिल चुके मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कई विधायकों से फेस टू फेस मुलाकात की है। सचिन पायलट खेमे के विधायक पीआर मीणा से पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने मुलाकात की थी। कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत भी सीएम से व्यक्तिगत रूप से मिले। इसके अलावा कांग्रेस के दर्जनों विधायक भी उनसे फेस टू फेस मिल चुके हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार लंबा खींचने के संकेत

मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान से साफ है कि अभी एक-दो महीने वे व्यक्तिगत रूप से किसी से बैठक नहीं करेंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार लंबा खिंच सकता है। कम से एक एक से दो महीने तक आगे खिसकने के संकेत मुख्यमंत्री ने दे ही दिए हैं। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री मौजूदा घटनाक्रम में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां करने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे मैसेज यह जाएगा कि पायलट खेमे के दबाव में सब कुछ हुआ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26