Gold Silver

बीकानेर : सनलाईट रेस्टोरेंट में मचाया ताण्डव, संचालक पर किया जानलेवा हमला, चार नामजद, जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नया शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पीडि़त मनोज बिश्नोई पुत्र जगदीश बिश्नोई उम्र 33 निवासी बंजरग धोरा ने मामला दर्ज करवाया है। घटना 17 जून शाम लगभग सात बजे के आसपास की है। परिवादी ने बताया कि उसका रामपुरा बाईपास के पास सनलाईट नाम से रेस्टोरेंट है जहां 17 जून की शाम सात बजे के आसपास देवकिशन,शंकर सारण,भीवसिंह,मुकनसिंह व चार-पांच अन्य लोग एकराय होकर परिवादी के रेस्टोरेंट में आए और हाथों मे हथियार लिए जान से मारने के उद्देश्य से हमला कर दिया। आरोपियों ने परिवादी को लोहे के सरिये और लाठियों से जान से मारने की नियत से बुरी तरह मारा। जब परिवादी ने शोर-शराबा किया तो आरोपी भाग गए हालांकि आरोपियों ने जाते जाते गल्ले से 3300 रूपए भी निकाल कर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26