बीकानेर से खबर- पहले लिया कोविड सैंपल फिर रिमाण्ड पर, जानिए पूरा मामला - Khulasa Online बीकानेर से खबर- पहले लिया कोविड सैंपल फिर रिमाण्ड पर, जानिए पूरा मामला - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- पहले लिया कोविड सैंपल फिर रिमाण्ड पर, जानिए पूरा मामला

खारड़ा में हुई लूट का मामला दर्ज,आरोपियों को पांच दिन के रिमाण्ड पर लिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के खारड़ा गाँव मे बुधवार दोपहर को हुई लूट की वारदात का मामला देर रात को दर्ज हुआ,थानाधिकारी संदीप पुनिया ने बताया कि परिवादी नंदकिशोर सोनी निवासी राजेरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह खारड़ा गांव में सोने चाँदी के आभूषणों की एन के ज्वेलर्स नाम से चार साल से दुकान करता है,बुधवार दोपहर को करीबन तीन बजे दो गाडिय़ों में सवार होकर आए राधेश्याम सोनी,पवन सोनी,जयकिशन पुरोहित,भरत सेवग,अरुण माली व तीन अन्य जने दुकान पर आए और अंगूठी दिखाने को कहा,अंगूठी देखकर पसन्द नही आने का बोलकर वापस दे दी,मैंने अंगूठी वापस सोकेश में रख दी तभी पवन सोनी ने उसके मुंह मे पिस्तौल ठूंसकर गल्ले की चाबी देने को कहा और जान से मारने की धमकी दी,डर के मारे गल्ले की चाबी दे दी,आरोपियों ने गल्ले में से दो लाख पचास हजार,49 ग्राम सोना,सोने चांदी के लाखों रु के आभूषण ले गए,जाते जाते धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे,पुलिस ने धारा 395,452 आईपीसी में दर्ज कर जाँच एएसआई जगदेव सिंह को सौंपी है,थानाधिकारी ने बताया कि घटना के तीन घण्टे के बाद ही राउंड अप किये गए डकैती के सात आरोपियों राधेश्याम सोनी,पवन सोनी,बालकिशन राजपुरोहित,रामदयाल जाट,जयकिशन राजपुरोहित,राधेश्याम पुरोहित व अरुण माली का आज नापासर सीएचसी में मेडिकल करवाया गया,सातों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से पूछताछ के लिए पाँच दिनों के रिमांड पर लिया गया है,आरोपियों की कोरोना जांच हेतु पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर पर सेम्पलिंग करवाई गई है,अभियुक्तों से लूट में काम लिए गए हथियार बरामदगी सहित साजिश में शामिल लोगों के बारे में रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26