
बीकानेर / अचानक माहौल हुआ चिंताजनक, दो युवतियां हुई बेहोश






श्रीडूंगरगढ़। होली धूमधाम से मनाई गई। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास के एक परिवार में अचानक माहौल चिंताजनक हो गया। दो युवतियां 22 वर्षीय पायल और उसकी मित्र सुमन अचानक बेहोश हो गयी तो परिजन दोनों को लेकर अस्पताल दौड़े। डॉ. एस. के. बिहानी दोनों का इलाज कर रहें है व हेड कांस्टेबल आवड़दान मौके पर पहुंचे। आवड़दान ने बताया कि होली खेलने के बाद नहाने गयी युवतियां गेस गीजर के कारण बेहोश हो गयी तथा फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है।


