Gold Silver

बीकानेर/ अचानक लगी आग, गेहूं की फसल जलकर हुई राख

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । लूणकरणसर काकड़वाला के चक 7 सीएचडी किशनलाल गोदारा के खेत मे लगी आग लगभग 6-7 बिगा में खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो गईं ।

ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

मोके पर काकड़वाला सरपंच भुरसिंह लूणकरणसर पचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह राठौड़,शीशपाल बिश्नोई,पृथ्वीराज बिश्नोई,सुनील देहडू,रामकुमार,राधेश्याम गोदारा ओर लूणकरणसर पुलिस ASI पूर्णाराम,रामपाल चालक महावीर मौके पर पहुँचे। आग लगने के कारण का पता नहीं चला लेकिन गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ।

Join Whatsapp 26