
बीकानेर/ महिला के साथ की अश्लील हरकते, मुकदमा दर्ज कराया तो जान से मार देने की दी धमकी, केस दर्ज





खुलासा न्यूज लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया। पीडि़ता का आरोप है कि 1 अप्रैल 2022 को अनिल कुमार पुत्र दुलाराम निवासी पांचू ने उसकी लज्जा भंग करने प्रयास किया और अश्लील हरकत की ।
साथ ही बताया कि जब वह आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए आ रही थी तो उसके घर पर कमला पत्नी भंवर लाल भंवर लाल पुत्र धनाराम निवासी चक 264 आरडी उदाना दोनों ने उसे धमकी दी अगर अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने गई तो तुझे जान से मार देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की।
